TRENDING TAGS :
Fatehpur News: जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक से 3500 रूपये की वसूली, जांच के आदेश
Fatehpur News: सोमेश ने कहा ऑपरेशन कक्ष में पत्नी को ले जाने के बाद मुझसे टांका लगाने के लिए बाहर से धागा लाने के नाम पर 35 सौ रुपये लिए गए। जबकि सरकार आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज फ्री में होने का दवा करती है।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से इलाज के नाम पर वसूली हो रही है। एक ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के जिला अस्पताल से आया है। दरअसल फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कांशीराम कालोनी के रहने वाले सोमेश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू वर्मा के पथरी के ऑपरेशन के लिए 5 जनवरी को जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 2 में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने पथरी हटाने के लिए ऑपरेशन करने की बात कही। पति सोमेश ने डॉक्टर से भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड बने होने की बात डॉक्टर से कही तो डॉक्टर ने उसके बाद भी ऑपरेशन के नाम पर रुपये ले लिया।
तीमारदार सोमेश ने आरोप लगाते हुए बताया कि 5 जनवरी को पत्नी को डॉक्टर ने देखने के बाद पेट में पथरी की बात कही और ऑपरेशन करने के लिए कहा। हमने आयुष्मान कार्ड बने होने की बात बतायी। सोमेश ने कहा ऑपरेशन कक्ष में पत्नी को ले जाने के बाद मुझसे टांका लगाने के लिए बाहर से धागा लाने के नाम पर 35 सौ रुपये लिए गए। जबकि सरकार आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज फ्री में होने का दवा करती है।
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए अलग से कोई पैसा नही लगता है। आयुष्मान कार्ड बना होने के बाद भी डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पैसा लिया है तो गलत है। इस मामले की जांच होने के बाद दोषी डॉक्टरे के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
केंद्र सरकार चाह रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बन जाये उसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर रही है। लेकिन, आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी इलाज के नाम पैसा लिया जा रहा है। जो एक गंभीर सवाल है। आपको बता दें कि फतेहपुर जिले में 6 लाख से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है।