×

Fatehpur News: पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 6 साल के बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Fatehpur News: असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में ईंट भट्ठा में ईंट की पथाई करने वाले रमेश रैदास निवासी जरौली थाना ललौली परिवार के साथ काम कर रहा था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 24 March 2025 3:38 PM IST
fatehpur news
X

fatehpur news

Fatehpur News: जिले के असोथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ईंट भट्ठा में ईंट की पथाई के लिए परिवार के साथ काम करने वाले मजदूर का 6 वर्षीय बच्चा मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। जब परिजनों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव में ईंट भट्ठा में ईंट की पथाई करने वाले रमेश रैदास निवासी जरौली थाना ललौली परिवार के साथ काम कर रहा था। ईंट पथाई के लिए मिट्टी खोदकर गड्ढा कर दिया गया था जिसमें पानी भर गया। सोमवार के दिन दोपहर में रमेश रैदास का 6 वर्षीय पुत्र सोनू रैदास खेलते समय पैर फिसलने से पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और डूबकर मौत हो गई।

परिजन को जब बच्चा काफी देर तक नही दिखा तो खोजबीन शुरू किया गया। इस दौरान गड्ढे में बच्चे का शव उतरता हुआ दिखने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ईंट भट्ठा मालिक विनोद कुमार गुप्ता सूचना पर पहुचे और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक बच्चे के पिता रमेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ईंट पथाई के काम में लगे थे और मेरे पुत्र पास में खेल रहा था। पता नहीं कब पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।मिट्टी के कारण कुछ देर तक पता ही नही चला कि बेटा पानी में डूबा पड़ा है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि गड्ढे में भरे पानी में डूबकर 6 साल के बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही किया जा रहा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story