×

Fatehpur News: नदी में डूबकर 62 वर्षीय भेड़ पालक की मौत, भैस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा

Fatehpur News: नहाते समय गहरे पानी में जाने से राम किशन पाल की डूबकर मौत हो गई। नदी में किसान के डूबने पर बचाने के लिए गांव के दो लोगों छलांग लगा दी।

Ramchandra Saini
Published on: 18 Sept 2023 6:36 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News(Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में जानवर को खेत में चराने गए 62 वर्षीय भेड़ पालक नदी में नहाने लगे तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई। जिसको बचाने नदी में कूदे दो लोग तेज बहाव से डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों की जान बचायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास ससुर खदेरी नदी में दौलतपुर गांव के रहने वाले 62 वर्षीय भेड़ पालक राम किशन पाल दोपहर में अपने भैस को खेत में चराने ले गए और तेज धूप होने के कारण नदी में नहाने लगे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से राम किशन पाल की डूबकर मौत हो गई। नदी में किसान के डूबने पर मौके पर गांव के दो लोग फूलचंद्र व भैया निषाद ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों डूबने लगे तो चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पहुचकर दोनों को जाल डालकर बाहर निकाला।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

ग्रामीण के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नदी से निकले गए दोनों ग्रामीण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पत्नी सुत्तान व ननका सहित 5 लड़के दो बेटी पिता के मौत की खबर सुनकर रो रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोगों का रेस्क्यू कर जान बचा लिया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story