Fatehpur News: बाइक डिवाइडर से टकराई मासूम सहित तीन, इलाज के दौरान एक कि मौत

Fatehpur News: घर का सामान लेकर बाइक से लौटने पर बाइक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर ने एक युवक सूरज को मृत घोषित कर दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 3 Nov 2024 6:31 AM GMT
Fatehpur News: बाइक डिवाइडर से टकराई मासूम सहित तीन, इलाज के दौरान एक कि मौत
X

Fatehpur News (Pic- Newstrack)

Fatehpur News: थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार अपने दोस्त 22 वर्षीय सूरज व गांव के ही 8 वर्षीय बच्चे के साथ यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी के पास घूमने निकला था। घर का सामान लेकर जब वह बाइक से लौटने लगा तो बाइक अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुमित देवी पांडेय मौके पर पहुंची और घायलों को 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर ने एक युवक सूरज को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में मौत की सूचना मिलते ही मृतक की मां फूलमती, भाई सचिन, संजीत व बहन रेखा देवी बदहवास हो गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक घायल को लेकर सिपाही से बहस कर रहा है। जिसके बाद वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ तो दोनों में हाथापाई हो गई और सिपाही पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि बाइक सवार एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई और मृतक के पिता रामबहुदर की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सिपाही पर लगाया जा रहा आरोप गलत है। हादसे की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस को फोन किया। एक युवक वहां पहुंचा और सिपाही से बिना किसी बात के बहस करने लगा और वीडियो बनाने लगा, जिस पर सिपाही ने उसे डांट दिया। क्योंकि उस समय सिपाही एंबुलेंस आने का इंतजार कर रहा था और चौकी प्रभारी खुद मौके पर पहुंच गए थे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story