×

Fatehpur News: पूर्व BJP विधायक के नाती सहित तीन गिरफ्तार, व्यापारी को नग्न कर वीडियो बनाने व लाखों की वसूली का मामला

Fatehpur News: व्यापारी का अपहरण करने के बाद एक कमरे में बन्दकर नग्न करने के बाद तीन युवकों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो खींच लिया। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की रंगदारी वसूल की।

Ramchandra Saini
Published on: 9 Nov 2024 8:44 PM IST
Three including former BJP MLAs grandson arrested in case of making video of businessman naked and extorting lakhs Arrested
X

व्यापारी को नग्न कर वीडियो बनाने व लाखों की वसूली के मामले में पूर्व BJP विधायक के नाती सहित तीन गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Fatehpur News: फतेहपुर में एक व्यापारी का अपहरण करने के बाद एक कमरे में बन्दकर नग्न करने के बाद तीन युवकों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो खींच लिया। उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की रंगदारी वसूल की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर भाजपा के पूर्व विधायक के नाती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले मिठाई दुकानदार ने थाना पुलिस को 8 नवंबर को तहरीर दी कि चार नवंबर की रात साढ़े 10 बजे दुकान बन्दकर घर जा रहा था। तभी रास्ते में कार्तिकेय यादव निवासी गुजैनी कानपुर नगर मिल गया और जबरन मोबाइल फोन छीन लिया। जब फोन मांगा तो मुझे अपना बाजार तक बुलाया और वहां से बाइक पर बैठाकर धाता कस्बे तक एक प्रिंटिंग प्रेस के दुकान में ले गए। वहां पर तमंचे के बल पर मेरा कपड़ा उतरवाकर मोबाइल फोन से नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया।

भाजपा के पूर्व विधायक करन सिंह पटेल का नाती ने किया ऐसा काम

इसी बीच कार्तिकेय के दो दोस्त रितिक सिंह पटेल निवासी उदहिन खुर्द जिला कौशाम्बी जोकि भाजपा के पूर्व विधायक करन सिंह पटेल का नाती है व धाता कस्बे के रहने वाला अमर सिंह आ गया और उसी रात में फिर से मारपीट कर निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाया और पांच लाख रुपये की मांग की। उसके बाद अपनी थार गाड़ी से बैठाकर घर लेकर गए वहां पर मैंने तीनों को 1 लाख 50 हजार रुपए नकद दिया। उसके बाद पांच नवंबर को फिर से एक लाख रुपए और मांगे गए।

इसी तरह 6 नवंबर को फिर से फोन पर दो लाख की मांग की तो मेरे द्वारा देने में असमर्थता जताई जाने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी।इस मामले में अपराध निरीक्षक श्याम सुंदर यादव ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के तहरीर पर कार्तिकेय यादव 20 वर्ष पुत्र अखिलेन्द्र सिंह निवासी गुजैनी कानपुर नगर, अमर सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी डेडा साई 22 वर्ष और कौशाम्बी जिले के रहने रितिक सिंह पटेल 24 वर्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक थार गाड़ी, 30 हजार 40 रुपये नकद बरामद करते हुए तीनो को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story