×

Fatehpur News: भाजपा विधायक पर जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

Fatehpur News: भाजपा विधायक और उनके पुत्र पर जबरन प्लाट पर कब्जे करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।

Ramchandra Saini
Published on: 15 May 2024 3:44 PM IST
Fatehpur News
X

भाजपा विधायक पर आरोप के बाद ग्रामिणों ने किया चुनाव का बहिष्कार। (Pic: Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में भाजपा की विधायक और उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र पर एक परिवार ने जबरन प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। परिवार ने न्याय न मिलने पर ग्रामीणों के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। चुनाव बहिष्कार के साथ ही सभी धरने पर बैठ गए हैं।

साढ़े तीन फीट जमीन पर कब्जा का आरोप

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव के रहने वाले गिरजा शंकर शिवहरे ने आरोप लगाया कि शहर के पटेल नगर स्थित खागा विधानसभा से विधायका कृष्णा पासवान के आवास के बगल में उन्होंने एक प्लाट की रजिस्ट्री 2008 कराई थी। जब उस पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया तो भाजपा विधायक और उनके पुत्र ने काम को बन्द कराकर मजूदरों को भगा दिया। इन लोगों ने सत्ता की हनक में पहले भी साढ़े तीन फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है। विधायक पुत्र हम लोगों को जान से मरवाने की धमकी देते हुए गाली गलौज भी करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मकान में लगे शटरिंग को बुलडोजर से गिरवा दिया। इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक में किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद हम लोगों ने ग्रामीणों के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जब तक हम लोगों को न्याय नहीं मिलता, धरना चलता रहेगा।

विधायिका ने आरोप को बताया झूठ

इस मामले में खागा विधायक कृष्णा पासवान ने अपने आवास पर सफाई देते हुए कहा कि जो आरोप उनके ऊपर और उनके ब्लाक प्रमुख पुत्र पर लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर आरोप लगाने वाले लोग इस महा पर्व का अपमान कर रहे हैं और मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा की आरोप लगाने वाले गिरजा शंकर और उनकी पत्नी सीमा शिवहरे का प्लाट मेरे आवास के बगल में है। यहं पर आवासीय मकान बना सकते हैं। लेकिन यह लोग दुकान बना रहे हैं। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया गया था। इस मामले में प्रदेश स्तर पर जांच चल रही है। मेरी जिला प्रशासन से मांग है कि मेरी छवि खराब करने वाले और चुनाव का बहिष्कार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story