×

Fatehpur News: फतेहपुर में ट्रक की टक्कर से जीजा- साले की मौत, 50 मीटर तक घिसटी बाइक

Fatehpur News: घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। जाफरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Dec 2024 5:48 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News 

Fatehpur News: फतेहपुर में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक दोनों आपस में जीजा साले हैं, जो किसी काम से ललौली जा रहे थे। परिजनों को जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर ट्रक में फंसकर बाइक 50 मीटर तक घसीट गई।

जिले की बिंदकी तहसील के अंतर्गत जाफरगंज थाना के बिंदकी ललौली मार्ग के रावतपुर गांव नहर पुल के निकट रिश्तेदार दो युवक जो जीजा साले हैं किसी काम से ललौली जा रहे थे। सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी और जब बाइक ट्रक में फंस गई तो ट्रक को रोकने की जगह वह गाड़ी भगाता रहा। जिससे करीब 50 मीटर तक दोनों घिसटते चले गए। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव निवासी गोरी लाल के 22 वर्षीय पुत्र गोलू अपने जीजा औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी पप्पू के 34 वर्षीय पुत्र जितेंद्र पासवान के साथ बाइक में सवार होकर बिंदकी ललौली मार्ग से ललौली के लिए जा रहे थे जैसे ही जाफरगंज थाना के रावतपुर गांव के समीप नहर पुल के आगे पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार बाइक से उछल करके दूर गिरे और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। जाफरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही की की जा रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story