×

Fatehpur News: शराब के नशे में पुलिस से भिड़ना पड़ा भारी, ट्रक के बाइक में टक्कर मारने पर शुरू हुआ था विवाद

Fatehpur News: सूचना पर पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना से और पुलिस कर्मी पहुंचे तो युवक ने ईंट मारकर तीन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 28 Dec 2024 8:39 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक ओमकार सोनकर ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर दिया। पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होने पर युवक ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। ट्रक चालक की सूचना पर पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे और मारपीट कर रहे युवक को अलग करने लगे तो युवक ने पुलिस कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पुलिसकर्मी ट्रकों से वसूली कर रहे थे जिसकी वजह से जाम लग जाता है। आज भी जाम लगे होने के कारण ट्रक से बाइक में टक्कर लगी थी। जिसके बाद यह सब बवाल होता रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी वृदांवन राय ने बताया कि बाइक सवार युवक ओमकार सोनकर शराब के नशे में बाइक लेकर अजमतपुर गांव के पास पहुचा और बीच सड़क पर बाइक अचानक खड़ी कर दी। जिससे पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर लग गई। टक्कर लगने के कुछ देर बाद युवक ने ईंट मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर से मारपीट की।

सूचना पर पीआरवी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो उसने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना से और पुलिस कर्मी पहुंचे तो युवक ने ईंट मारकर तीन पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया। युवक शराब के नशे में इस कदर था कि किसी की कोई बात सुनने को तैयार नही। पुलिस के साथ मारपीट करने पर आमादा रहा। ट्रक चालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जायेगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story