×

Fatehpur News: खेत में पानी लगाने गए किसान का पेड़ पर फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Fatehpur News: सोहनलाल प्रजापति उम्र 70 वर्ष रविवार की शाम पानी लगाने के लिए घर से खेतों में गया था। रविवार की दोपहर एक खेत के ही समीप बबूल के पेड़ में शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया।

Ramchandra Saini
Published on: 6 Jan 2025 2:38 PM IST
Fatehpur News: खेत में पानी लगाने गए किसान का पेड़ पर फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
X

किसान का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में खेत में पानी लगाने गया किसान का पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ था। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र के बीकमपुर के गांव के समीप बबूल के पेड़ में एक किसान का शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में सनसनी फैल गई।किसान पानी लगाने गया था, जिसका शव पेड़ में लटका हुआ मिला है। औंग थाना के बीकमपुर के पास औंग कस्बा निवासी किसान सोहनलाल प्रजापति उम्र 70 वर्ष रविवार की शाम पानी लगाने के लिए घर से खेतों में गया था। रविवार की दोपहर एक खेत के ही समीप बबूल के पेड़ में शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुड़ गई और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

मृतक के पुत्र प्रेम नारायण ने बताया कि पिताजी रविवार की शाम को पानी लगाने की बात कह कर गए थे। इसलिए हम लोगों को कोई चिंता नहीं हुई। 12:00 बजे दोपहर सोमवार को ट्यूबवेल में पानी लगाने पहुंचे, गांव के ही भुल्ला ने जानकारी दी कि तुम्हारे पिता का शव पेड़ में लटका हुआ है। इसके बाद दौड़ते हुए यहां पहुंचे तो बबूल के पेड़ में शव लटकता हुआ मिला । जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

हत्या और आत्महत्या

हत्या और आत्महत्या पर तमाम प्रकार की चर्चाएं होती रही। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। औंग थाना प्रभारी हनुमान सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story