×

Fatehpur News: साइकिल सवार किसान को ट्रक ने कुचला, पुलिस चौकी के सामने हुई मौत

Fatehpur News: पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार ट्रक चालक ने किसान के साइकिल पर टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही किसान साइकिल से सड़क पर गिर गया। ट्रक का टायर किसान के सिर पर चढ़ने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Published on: 9 March 2025 4:52 PM IST
Farmer hit by truck, killed in front of police station
X

ट्रक ने किसान को मारी टक्कर, पुलिस चौकी के सामने हुई मौत (Photo- Social Media)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा राज नगर मोहल्ला के रहने वाले किसान राज बहादुर सिंह उर्फ बंटू सिंह 70 वर्ष सुबह साइकिल से घर जा रहे थे तभी बहुआ पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार ट्रक चालक ने किसान के साइकिल पर टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही किसान साइकिल से सड़क पर गिर गया। ट्रक का टायर किसान के सिर पर चढ़ने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुचे मृतक किसान के परिजनों ने चालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। मृतक किसान के परिवार में पत्नी, दो बेटे विनय प्रताप और विजय प्रताप और दो बेटियां आरती और ज्योति हैं। जिनका रो रोकर बुरा हाल रहा।

ट्रक ने साइकिल में मारी टक्कर, मौके पर मौत

मृतक के पुत्र विनय कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर दिया कि मेरे पिता राज बहादुर सिंह उर्फ़ बंटू सिंह 70 वर्ष सुबह खेत में करने के बाद साइकिल से घर आ रहे तभी सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ट्रक चालक ने साइकिल में टक्कर मार दिया और पिता को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।

पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश

वहीं थाना प्रभारी वृदांवन राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक को थाना में खड़ा करा दिया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर फरार चालक की तलाश की जा रही है। ओवरलोड ट्रकों से आए दिन हो रहे हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त रहा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story