×

Fatehpur News: फतेहपुर मतदान केंद्र के बाहर बस्ता लगाने के विवाद में दो पक्ष में मारपीट,वीडियो वायरल

Fatehpur News: बस्ता लगाने को लेकर मतदान केंद्र के बाहर दो पक्ष में विवाद हो गया।जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 20 May 2024 12:34 PM IST (Updated on: 20 May 2024 12:43 PM IST)
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में लोकसभा चुनाव के लिए सुबह मतदान शुरू हो गया है और मतदाताओं को वोट डालने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए राजनीतिक दल के लोग अपना अपना बस्ता लगाकर मतदाताओं को पर्ची बनाने का काम करते है।जिससे कि मतदान में मतदाता को कोई दिक्कत न हो।वही बस्ता लगाने को लेकर मतदान केंद्र के बाहर दो पक्ष में विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष में बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई।जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

मतदान केंद्र के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर चौराहा स्थित मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर राजनैतिक दल का बस्ता लगाने को लेकर विवाद होने पर मारपीट किया गया है।पुलिस के पहुचने से पहले मारपीट करने वाले लोग मौके से भाग गए।बताया जा रहा है कि अजय मौर्या को दो हजार रुपए एक पार्टी का बस्ता लगाने के लिए मिला था।अजय ने एक हजार रुपए देकर करन चौधरी को बस्ता में बैठा दिया।करन ने जब दो हजार रुपए पूरा मंगा तो अजय से विवाद होने के बाद मारपीट शुरू हो गई।पार्टी के लोग जब पहुचे तो करन ने बस्ता लगाने से मना कर दिया और भाग गया।


कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र से दो सौ मीटर दूर मारपीट करते वीडियो सामने आया है वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगो को चिन्हित करने के बाद कड़ी कार्यवाही किया जायेगा।दोनों लोगों के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज होगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story