Fatehpur news: बेबसी: मोबाइल गुम हो जाने से दुखी युवक ने लगाई फांसी

पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था रोहित, घर में मचा कोहराम

Ramchandra Saini
Published on: 20 Feb 2023 3:07 PM GMT
Fatehpur News (photo : newstrack)
X

Fatehpur News (photo : newstrack)

Fatehpur news: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना हुई, जिसमें महज एक मोबाइल फोन गुम हो जाने से दुखी युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो रो-रो कर वो बेसुध होने लगे। किसी के समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कोई बेबसी युवक को इतना तोड़कर रख देगी कि वो मौत को गले लगा लेगा।

20 वर्षीय रोहित करता था खेती

खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अफोई मजरे तकियापर गांव के निवासी हीरालाल गौतम का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गौतम गांव में ही रहकर पिता के साथ किसानी के काम में साथ देता था। परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले रोहित का एक एंड्रॉयड फोन गुम हो गया था। रोहित को घर वालों पर ही शक हो रहा था कि किसी ने उसका फोन रख लिया और सभी लोगों से अपने फोन को मांग रहा था। उसने फोन न मिलने के कारण दुखी होकर सीलिंग फैन में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रोहित कुमार के पिता हीरालाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब होने से मौत हो चुकी है। रोहित किसानी के साथ-साथ घर के कामकाज में भी मेरी मदद करता था। अचानक रोहित का फोन 2 दिन पहले गुम हो गया था, जिसको लेकर रोहित गुमसुम था। पिता ने कहा कि उसे दूसरा फोन दिलवाने के लिए हमने कहा था, लेकिन पता नहीं उस फोन में ऐसी क्या बात थी, जिसको हम लोग नहीं समझ पाए और आज रोहित ने यह कदम उठा लिया। रोहित के छोटे भाई रोबिन ने बताया कि घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था, सभी लोग अपने काम से बाहर गए हुए थे, हम लोग पांच भाई बहन थे, जिसमें रोहित सबसे बड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सभा अफोई के तकिया पर गांव में एक युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ प्राप्त किया गया है। खुदकुशी के इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Dhanish Srivastava

Dhanish Srivastava

Next Story