TRENDING TAGS :
Fatehpur News: पत्रकार हत्याकांड का खुलासा लेखपाल सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, प्रॉपर्टी को लेकर की थी हत्या
Fatehpur News: इस मामले में मृतक के परिजन के तहरीर पर दो सगे भाइयों सहित 9 लोग नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में विगत 30 अक्टूबर की रात एएनआई पत्रकार की हत्या दो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकूओं से गोदकर की थी। हत्याकांड का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने कर दिया है।हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित यार्ड में पत्रकार दिलीप सैनी 38 वर्ष की कुछ लोगों ने विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या घायल कर दिया था।
इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय पत्रकार की मौत हो गई थी और एक अन्य शाहिद खान का इलाज कानपुर में चल रहा है। इस मामले में मृतक के परिजन के तहरीर पर दो सगे भाइयों सहित 9 लोग नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।सदर कोतवाली प्रभारी और एसओजी की टीम ने लखनऊ रोड के पास से 5 आरोपितों अंकित तिवारी 25 वर्ष, बबलू उर्फ जितेंद्र पटेल 32 वर्ष, विपिन शर्मा 35 वर्ष, चिक्कन उर्फ आशीष कुमार 33 वर्ष व सुनील राणा जोकि राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया है।
इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है। इन लोगों ने बताया कि जमीन बेचने और खरीदने का काम किया जाता है उसी में प्रॉपर्टी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। उसी पैसे को लेकर हत्या की गयी।इस हत्याकांड में नामजद आरोपी में दो सगे भाई अन्नू तिवारी उर्फ अनुराग तिवारी, आलोक तिवारी उर्फ कक्कू तिवारी, जोंटी उर्फ अफजल व शुभम पांडेय अभी फरार चल रहे है। इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।
इससे पूर्व पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद नामजद आरोपियों में किसी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पत्रकारों व तमाम संगठनों ने शहर के सिविल लाइन नवीन मार्केट से हाथ में काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह से 30 अक्टूबर की रात में करीब 11 बजे के आस पास सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड स्थित यार्ड में एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की दो शातिर अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और इस मामले में नामजद आरोपियों की तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकार डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने मांग की कि मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि जिस तरह से पत्रकार दिलीप सैनी पर दो सौ बार चाकू से वार कर निर्मम हत्या की गई है। उससे पत्रकारों में डर और भारी आक्रोश व्याप्त है। नामजद आरोपियों में दो सगे भाई अन्नू तिवारी और अक्कू तिवारी शातिर अपराधी है कोतवाली पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार तक नही कर सकी। हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि एक हत्या कांड की सीबीआई जांच कराई जाए। कोतवाली प्रभारी सहित जो भी पुलिस कर्मियों ने सूचना के बाद भी लापरवाही बरतने का काम किया है उन सभी को निलंबित किया जाए।ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में प्रमोद श्रीवास्तव, विंनोद मिश्रा, हरीश शुक्ला, राम चन्द्र सैनी, शरद शुक्ला, अवनीश सिंह चौहान, रवि सिंह, राहुल द्विवेदी, यूसफ़ अहमद, इसरार अहमद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन
बाँदा जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों के साथ मिलकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा।
आपको बता दे बीते दिनों फतेहपुर में एक न्यूज़ एजेंसी एएनआई के संवाददाता की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में पत्रकारों में काफी रोष है, वही जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों के साथ मिलकर के ज्ञापन भेजा है, उन्होंने मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधान मंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजें गए ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि फतेहपुर में एक पत्रकार साथी की निर्मम हत्या कर दी गई है जो कि बहुत ही निंदनीय है। इस तरह के मामले लगातार देश व प्रदेश से सामने आते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि वह अपने जान से खेल करके लोगों की खबरों को उजागर करते हैं, एवं तमाम दबंगों के खिलाफ खबरें चलते हैं इसके उनको जान का खतरा बना रहता है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक ठोस कदम उठाते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग की गई हैl