TRENDING TAGS :
Fatehpur News: महाकुंभ में जा रहे तीर्थ यात्री से भरी इनोवा कार ट्रेलर ट्रक में घुसी, चालक की मौत, 5 घायल
Fatehpur News: हादसे में कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कोहरे के कारण हाइवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से तीर्थ यात्री से भरी इनोवा कार जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
ट्रेलर ट्रक में जा घुसी कार
जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन पूर्वी बाईपास ओवरब्रिज के पास हाइवे किनारे ट्रेलर ट्रक खड़ा था। सोमवार की भोर पहर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी इनोवा कार कोहरे के कारण तेज रफ्तार में होने से ट्रेलर ट्रक के पीछे जा घुसी।हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक श्याम सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही कार में सवार हेमलता ओझा पत्नी प्रणव ओझा,बेटा अंकित ओझा,बीकु भाई, ब्रज किशोर पचौरी,,कैशा देवी को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर मौजूद डॉक्टर ने सभी को कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
चालक की मौत, 5 लोग घायल
कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि इनोवा कार सवार गुजरात से चलकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे तभी कोहरे के कारण खड़े ट्रेलर ट्रक में पीछे से कार घुस जाने से चालक की मौके हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं सभी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार को कोतवाली में लाकर खड़ा करा दिया गया है।