×

Fatehpur News: दीवार गिरने से मजदूर की मौत, बाल-बाल बचे दो भाई

Fatehpur News: 23 वर्षीय युवक राममनोहर मंगलवार को घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। अचानक दीवाल व छप्पर सहित भरभरा कर गिर गया, जिससे उसी के नीचे लेटा सोनू दब गया।

Ramchandra Saini
Published on: 12 Sept 2023 9:57 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News(Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के बिलारीमऊ गांव में मंगलवार को घर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। पास मे लेटे दो भाई बाल बाल बच गए।जानकारी के अनुसार सोनू उम्र 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राममनोहर मंगलवार को घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। अचानक दीवाल व छप्पर सहित भरभरा कर गिर गया उसी के नीचे लेटे सोनू उसी में दब गया, पास मे ही लेटे भाई बाल बाल बच गए। अमित कुमार 20 वर्ष, विनय कुमार 18 वर्ष दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर आए। किसी तरह छप्पर व मिट्टी हटाई। जब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। मृतक के दो भाई पहले ही मर चुके हैं। बनवारी लाल 13 वर्ष कुत्ता काटने से 4 साल पहले मर चुका है। और गोलू 25 वर्ष 2 साल पहले अचानक मृत्यु हो गई थी। गोलू की सगाई भी लग गई थी। जिस लड़की का विवाह गोलू से हो रहा था, उसी के साथ बाद में मृतक युवक सोनू के साथ विवाह हो गया था। 1 वर्ष बीतने के बाद पिता राम मनोहर की भी मौत हो गई। मृतक के हिस्से में पटटा की जमीन मात्र 10 बिस्वा खेती थी। सारी जिम्मेदारी मृतक सोनू के ऊपर थी। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना और परिवार का पेट पालता था। इसी कारण आवास नहीं बनवा पाया था।

10 मिनट और रूक जाते तो शायद बच जाती जान

मृतक का भाई अमित कुमार ने बताया गांव में कीर्तन भजन का कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें भैया कीर्तन सुनने गए थे। 10 मिनट पहले ही घर पर आकर लेटे थे। गांव वालों का कहना है कि 10 मिनट और न आते तो हो सकता था जान बच जाती। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार द्वारा पीएम आवास मिला होता तो शायद जान ना जाती। राजनीति के चक्कर में आवास नहीं मिल पाया था। प्रधान पति व ग्राम रोजगार सेवक मेवा लाल का कहना है कि आवास प्लस में नाम जोड़ दिया गया है और मृतक के पिता को सन 2000 में आवास मिला था परंतु बनवाया नहीं था।

मृतक तीन भाई व दो बहने थी। दो बहनों की शादी हो गई है। बहन अंजू देवी, बहन ननकी, भाई अमित कुमार, बिनय कुमार, मां भगवानिया, पत्नी रोशनी देवी सभी लोगों का रो-रो कर बेहाल हैं। बार-बार यही कह रहे हैं कि अब हमको कौन काम कर खिलाएगा। पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हल्का लेखपाल सुरभूप पांडे ने मौके पर पहुंचकर लिखा पढ़ी करके अधिकारियों को अवगत कराया लेखपाल ने सरकार से मिलने वाली योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story