×

Fatehpur News: लोडर गाड़ी बाइक सवार को बचाने में पलटी, 19 लोग घायल, एक किशोरी की हालत गंभीर, कानपुर रेफर

Fatehpur News: मुंडन संस्कार से वापस आते समय हुआ हादसा। लोडर के पलटते ही महिला बच्चों की चीख पुकार मची गई जिसके बाद आस पास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।

Ramchandra Saini
Published on: 17 Oct 2023 11:16 PM IST
Loader vehicle overturns to save bike rider, 19 people injured, condition of one girl critical, referred to Kanpur
X

लोडर गाड़ी बाइक सवार को बचाने में पलटी, 19 लोग घायल: Photo-Newstrack

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में मुंडन संस्कार से वापस आ रही लोडर गाड़ी बाइक सवार को बचाने में पलट गई जिससे लोडर पर सवार महिला बच्चों सहित 19 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया वहीं एक किशोरी की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव के रहने वाले धर्मेंद्र अपनी 4 वर्षीय बेटी जानवी का मुंडन संस्कार कराने पत्नी मालती देवी और करीब गांव के 25 लोगों के साथ बाँदा जिले के मार्का थाना क्षेत्र के जोगनी माता के मंदिर गए थे। शाम को करीब 5 बजे सभी लोग लोडर गाड़ी से वापस आ रहे थे इसी दौरान जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने में लोडर गाड़ी चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई। लोडर के पलटते ही महिला बच्चों की चीख पुकार मची गई जिसके बाद आस पास मौजूद ग्रामीणों ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल गाजीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में एक किशोरी जुली 17 वर्ष की हालत गंभीर देखकर उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर आदर्श ने बताया कि लोडर गाड़ी पलटने से करीब 15 लोग के आस पास घायलों को 108 एम्बुलेंस से लाया गया है। एक 17 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया है।


लोडर गाड़ी पकटने से यह लोग हुए घायल

मुंडन संस्कार से वापस आते समय लोडर गाड़ी पलटने से उसमें सवार माया देवी पति जगतराम 32 वर्ष, मालती देवी पति धर्मेंद्र 28 वर्ष, जुली 17 वर्ष, शांति 18 वर्ष, काजल 10 वर्ष, रन्नो 40 वर्ष, उमा देवी 35 वर्ष, माया देवी 35 वर्ष, सुनीता 32 वर्ष, सुमन 55 वर्ष, धन्नो 43 वर्ष, जय कुमार 35 वर्ष, सरोज 35 वर्ष, सपना 14 वर्ष, पूजा 15 वर्ष, पिंटू और राहुल समेत कुल 19 लोग घायल हो गए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story