×

Fatehpur News: शोभा यात्रा में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से चिपककर युवक की मौत

Fatehpur News: गाजीपुर थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान हाथ में झंडा लेकर चल रहे युवक 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया।

Ramchandra Saini
Published on: 23 Jan 2025 11:17 AM IST
Fatehpur News: शोभा यात्रा में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से चिपककर युवक की मौत
X

शोभा यात्रा में बड़ा हादसा  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में भगवान राम की निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान हाथ में झंडा लेकर चल रहा युवक 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। इस दौरान शोभा यात्रा में भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों ने परिवार के लोगों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

शोभायात्रा में गया था युवक

जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मटिहा गांव में विगत बुधवार के दिन भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान हाथ में झंडा लेकर चल रहा चेतन सिंह पुत्र ब्रज भूषण सिंह 41 वर्ष 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। यात्रा में चल रहे ग्रामीणों ने झुलसे युवक के परिवार को जानकारी दी। परिजनों ने इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिया। गुरुवार की सुबह गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य ने बताया कि मटिहा गांव के ग्रामीण शुभम यादव, बंशी लाल, ब्रजेश कुमार तिवारी, राज कुमार, राम किशोर ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि 22 जनवरी के दिन गांव में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शोभा यात्रा निकाली जा रही थी तभी जगरूप विश्वकर्मा के घर के पास 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आने से चेतन सिंह झुलस गया था। जिसकी मौत जिला अस्पताल में हुई है। इस सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story