TRENDING TAGS :
Fatehpur News: हर्ष फायरिंग करते रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Fatehpur News: युवक द्वारा पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में युवक द्वारा पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवक ने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर रील बनाया था।
फतेहपुर जिले के सोशल मीडिया पर एक युवक का पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते हुए रील बनाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी की गई तो मालूम पड़ा कि यह वायरल वीडियो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां युवक ने अपने पिता के पिस्टल से हर्ष फायरिंग किया और उसका रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवक के द्वारा हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि 3 दिसंबर को सोशल मीडिया में एक युवक का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जांच में पता चला कि युवक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले नवीन शंकर तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र रौनक तिवारी ने अपने पिता के पिस्टल से दीपावली के दिन फायरिंग कर रील बनाया था। युवक को चार दिसंबर की शाम को गिरफ्तार किया गया है। पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद कर युवक को आज जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। बताते चले कि युवक के पिता सेना में सूबेदार पद पर तैनात है और उनकी लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने रील बनाने के लिए फायर किया है। पुलिस अब पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रकिया में लगी है।