TRENDING TAGS :
Fatehpur News: मंगेतर के घर रह रहे युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर दी जान, हत्या की आशंका
Fatehpur News : फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत धाता थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर मोहल्ला निवासी एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी मंगेतर के घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा तहसील अंतर्गत धाता थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर मोहल्ला निवासी एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी मंगेतर के घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि युवक को मार मारकर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक लव कुश पुत्र रोशन लाल (20) का अपने मोहल्ले के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था। जब दोनों के घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने शादी करने की राजा मंदी दे दी। करीब 3 वर्ष पूर्व हुए इस समझौते के बाद युवक का अपनी मंगेतर के यहां लगातार आना-जाना लगा रहता था और करीब डेढ़ वर्ष से वह अपनी मंगेतर के पास ही उसके यहां रहता था। जहां बीती रात लव कुश ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उधर मृतक के पिता रोशन लाल का कहना है कि मेरा पुत्र करीब डेढ़ वर्ष से अपनी मंगेतर के घर में रहता था जो उसे आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उलाना यह प्रताड़ना दी जाती थी। उसने आशंका जाहिर की है कि उसके पुत्र को मारने पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता और गांव का एक व्यक्ति सुबह से गायब है इस लिए गांव के लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर फोनों फरार हो गए।
धाता थाना प्रभारी आलोक पांडे का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है, जिसे शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, मौखिक आरोप लगाया गया है।