×

Fatehpur News: बारात में मारपीट के बाद अधेड़ का शव मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Fatehpur News: घटना की सूचना मिलते ही राम सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पार्वती, दो बेटियां नेहा, सावित्री और बेटा पुनीत का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ramchandra Saini
Published on: 8 March 2025 4:26 PM IST
Fatehpur News: बारात में मारपीट के बाद अधेड़ का शव मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
X

बारात में मारपीट के बाद अधेड़ का शव मिला   (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दादानखेड़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के समीप खेत के किनारे झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

मृतक की पहचान, बारात में हुआ था शामिल

पुलिस जांच में मृतक की पहचान राम सिंह (40 वर्ष), पुत्र फगुनी, निवासी सजेती थाना, कानपुर नगर के रूप में हुई। राम सिंह कुआं खेड़ा से सुधीर पुत्र कृष्ण पाल की बारात में शामिल होने के लिए दादानखेड़ा निवासी रामनाथ के घर आए थे।

मारपीट के बाद मिली लाश, हत्या की आशंका

ग्रामीणों के अनुसार, राम सिंह और कुछ अन्य बारातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खाने के बाद जब राम सिंह बस में बैठने जा रहे थे, तब उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए, और अगली सुबह उनका शव खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला।

परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही राम सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पार्वती, दो बेटियां नेहा, सावित्री और बेटा पुनीत का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।

शव पर चोट के निशान, पुलिस कर रही जांच

पुलिस जांच के दौरान राम सिंह के गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरा गई है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है, और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

हत्या या हादसा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी खुलासा

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

स्थानीय लोगों में दहशत, जल्द खुलासा करने की मांग

गांव में इस घटना को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस एक्शन लेती, तो शायद राम सिंह की जान बचाई जा सकती थी। परिजन और ग्रामीण जल्द से जल्द न्याय और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story