×

Fatehpur News : दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटे की निर्मम हत्या, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में दिनदहाड़े मां बेटे की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गई है।

Ramchandra Saini
Published on: 29 Jun 2024 11:20 AM GMT (Updated on: 29 Jun 2024 1:21 PM GMT)
X

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में दिनदहाड़े मां बेटे की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन करते हुए दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है।

फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव निवासी 50 वर्षीय माया देवी अपने 25 वर्षीय बेटा सत्यम अवस्थी के साथ घर के अंदर काम कर रही थीं, तभी दिनदहाड़े पड़ोसी युवक ने पुरानी रंजिश के कारण घर में घुसकर ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी पूरे घटनाक्रम के जांच में जुट गए हैं। इस दोहरे हत्यांकाड की सूचना पर घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया है।

जान बचाने के लिए किया होगा संघर्ष

उन्होंने कहा कि मां-बेटे की जिस तरह से हत्या की गई है, प्रथमदृष्टया उससे साफ जाहिर होता है कि दोनों ने जान बचान के लिए काफी संघर्ष किया है। कमरे की दीवारों पर खून के धब्बों के निशाल है। हत्या के बाद आरोपी घर के दरवाजे को बाहर से बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सभी पहलू पर जांच हो रही है, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके घटन का खुलासा किया जाएगा।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story