×

Fatehpur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 78 जोड़ों की शादी, साध्वी निरंजन ज्योति ने वितरण किया उपहार

Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से इन गरीब परिवार की बेटियों को शादी हो रही जिनके माता पिता के पैसे नही होता है।

Ramchandra Saini
Published on: 22 Nov 2024 5:37 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह में 78 जोड़ों की शादी कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुची पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिले के हसवा कस्बे स्थित बारात शाला में आज हसवा ब्लाक के अंतर्गत 53 जोड़े और नगर पालिका क्षेत्र से पहुचे 25 जोड़ों की शादी करायी गई।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से इन गरीब परिवार की बेटियों को शादी हो रही जिनके माता पिता के पैसे नही होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत कन्यादान करने का जो काम किया है उसको देखते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आयु लंबी हो जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह हो या अन्य योजना गरीब परिवार को देखते हुए चलाई जा रही है। इस तरह का आयोजन अब कस्बों तक में शुरू कराया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में इस तरह के आयोजन में लूट किया जाता था लेकिन योगी आदित्यनाथ के सरकार में पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो रहा।यूपी में कानून व्यवस्था पहले से बहुत बेहतर है अब तो रात में किसी महिला या लड़कियों को कोई दिक्कत हो या घर आने जाने में समस्या आ रही हो पुलिस को फोन करने पर मौके पर पुलिस जाकर उस बहन बेटी को घर तक छोड़ने का काम करेगी। इसका पश्चात पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सभी युगल जोड़ों को प्रदेश सरकार द्वारा दी रही 35 हजार रुपये का चेक,डिनर सेट,सूटकेस, चांदी की बिछिया और कुकर उपहार के रूप में दिया। खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह में नगर पालिका क्षेत्र से 27 जोड़ों को आना था लेकिन किसी कारण से 25 जोड़े आये और हसवा ब्लाक से 53 जोड़े की आज शादी कराई गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story