×

Fatehpur News: शराब व गांजा का शौक पूरा करने को करते थे चोरी, पुलिस ने दबोचा, चोरी की बोलेरो बरामद

फतेहपुर में शराब व गांजा का शौक पूरा करने को करते थे चोरी, पुलिस ने दबोचा, चोरी की बोलेरो बरामद | Fatehpur Crime Latest News in Hindi Newstrack

Ramchandra Saini
Published on: 12 Sept 2023 7:38 PM IST
Used to steal to fulfill his hobby of liquor and ganja, police caught him, stolen Bolero recovered
X

शराब व गांजा के लिए बोलेरो चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: Photo-Newstrack

Fatehpur News: शराब और गांजा के शौक ने चोर बना दिया। गाड़ियों चुरा कर बेंचते थे और उस पैसे से अपना शौक पूरा करते थे। यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही पर चोरी की हुई बोलेरो गाड़ी, तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों चोर बीए व हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद अपना शौक पूरा करने के लिए गाड़ियों की चोरी करते हैं। गिरोह के 4 लोग फरार हैं।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि 8 सितंबर की रात को खागा कस्बे के रहने वाले सुनील कुमार की बोलेरो गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो है थी। जिस पर पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर संग्रामपुर सनी जंगल के पास से दो शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के निशानदेही पर जंगल में खड़ी बोलेरो बरामद कर तलाशी ली गई तो इस दौरान तमंचा कारतूस भी बरामद किया है।

शराब व गांजा का शौक पूरा करने के लिए चोरी

पकड़े गए दोनों अपराधी पंकज उर्फ अनिरुद्ध यादव 30 जोकि कानपुर से बीए सेकंड की पढ़ाई छोड़ दी और अंशु उर्फ अंशुमान 26 वर्ष ने हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद शराब व गांजा के साथ शौक पूरा करने के लिए गाड़ी, बैटरी सहित अन्य कीमती सामान की चोरी करते हैं। इनके गिरोह में 6 लोग हैं और इन लोगों पर कानपुर, फतेहपुर व अन्य जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। इन सभी पर 2015 से मुकदमा दर्ज होने के बाद से ये कई बार जेल जा चुके हैं।

एसपी ने बताया इन लोगों के द्वारा फतेहपुर जिले में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कही गई, जिसमें कुछ मामले की जानकारी लोगों ने दी ही नहीं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story