TRENDING TAGS :
Fatehpur News: वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ 25 लाख का गांजा, दो गिरफ्तार
Fatehpur News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने हाईवे पर एक ट्रक में बोरियों में भरकर तस्करी कर ले जाया जा रहा करोड़ों रुपये का अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह खुलासा किया।
कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा और नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी रमेश राम संयुक्त रूप से जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के गौरेया गांव के पास हाईवे पर माता मंदिर के पास बीती रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक में अवैध गांजा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर ट्रक को रोका तो चालक और खलासी भागने लगे। टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो भूसी के अंदर 26 बोरियों में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में चालक रछपाल सिंह पुत्र लखवीर सिंह 42 वर्ष व खलासी सोनू पुत्र कश्मीर मसीह 32 वर्ष निवासी पंजाब ने बताया कि हम लोगों को ट्रक मालिक विजय कुमार पांडे ने हरियाणा में गांजा पहुंचाने के लिए कहा था।
हम लोगों को प्रति ट्रिप अवैध गांजा पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए दिए जाते हैं। ट्रक से बरामद 26 बोरियों के अंदर 154 पैकेटों में 770 कुंतल गांजा मिला, जिसकी कीमत 3 करोड़ 25 लाख रुपए है तथा ट्रक की कीमत 60 लाख रुपए है, कुल 4 करोड़ 45 लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार चालक व खलासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया गया है। ट्रक मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।