TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: पत्रकार की हत्या के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते हुए पकड़ा

Fatehpur News: पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है।

Ramchandra Saini
Published on: 6 Nov 2024 9:58 AM IST
Fatehpur News: पत्रकार की हत्या के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरे को भागते हुए पकड़ा
X

पत्रकार की हत्या के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़  (फोटो: सोशल मीडिया )

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के अंतर्गत हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंची मोड़ के पास ग्राम वाजिदपुर में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल अभियुक्त से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक आला कत्ल चाकू, एक जिंदा कारतूस, एक रेनॉल्ट क्विड कार, व 4200 नगद भी बरामद किए गए हैं।

आपको बताते चलें कि 30 अक्टूबर की रात पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से अभी मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे। पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के दो आरोपियों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है।

आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग

टॉप 10 अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर व इंटेलिजेंस विंग टीम व थाना मलवा की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को कैंची मोड़ के पास ग्राम वाजिदपुर पर चेकिंग की जा रही थी । इस चेकिंग में रेनॉल्ट क्विड कार में दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेरा बनाया गया अपने को घिरता देखकर पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायर करने लगे। आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग में अभियुक्त अनुराग तिवारी पुत्र स्व.बंकिम चंद्र तिवारी निवासी ग्राम सरसई बड़ी थाना खागा जनपद फतेहपुर हाल पता रामगंज पक्का ताला थाना कोतवाली नगर फतेहपुर उम्र करीब 44 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं दूसरा व्यक्ति आलोक तिवारी पुत्र स्व. बंकिम चंद्र तिवारी निवासी ग्राम सरसई बड़ी थाना जनपद फतेहपुर हाल पता रामगंज पक्का तालाब थाना कोतवाली नगर उम्र करीब 42 वर्ष को भी हिरासत में लिया गया है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story