×

Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, चोरी के सामान बरामद

Fatehpur News: अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर पर लगने से अपराधी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ramchandra Saini
Published on: 1 Jan 2025 12:16 PM IST
Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, चोरी के सामान बरामद
X

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में घर और दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा कारतूस, नकदी, बाइक और चोरी के जेवर बरामद किया है। जिले में यह मुठभेड़ साल के पहले की दिन हुई।

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना प्रभारी और इंटेलिजेंस विंग की टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी नव वर्ष पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कस्बे के सीएचसी मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक शातिर अपराधी किसी जगह पर चोरी की घटना को अंजाम देकर बाइक से जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए नम्बर की बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार अपराधी ने पुलिस टीम पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया। यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर पर लगने से अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन मुकदमा पहले से ही दर्ज

घायल अपराधी बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल निवासी सिलावन थाना बिंदकी 32 वर्ष के ऊपर तीन मुकदमा पहले से दर्ज है। पुलिस टीम को मौके से एक तमंचा ढेर सारे कारतूस, एक बाइक,1150 नकद,सोने और चांदी के जेवर, एक बैग,दरवाजा तोड़ने का उपकरण बरामद किया गया है।

जिले में शातिर अपराधीओ के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा के तहत यह कार्यवाही किया गया है।जिले में यह अभियान लगातर चलाया जा रहा है।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story