TRENDING TAGS :
Fatehpur News: पुलिस ने बरामद किए 29 लाख की कीमत के 104 खोए हुए मोबाइल, स्वामियों को किया सुपुर्द
Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत सर्विलांस टीम और थानों की पुलिस ने 29 लाख की कीमत के 104 खोए/गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किए।
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत सर्विलांस टीम और थानों की पुलिस ने 29 लाख की कीमत के 104 खोए/गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किए। मंगलवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में इन स्मार्टफोन को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। जिसके बाद फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
फतेहपुर पुलिस ने सर्विलांस तकनीक का इस्तेमाल कर इन गुमशुदा फोन को ट्रेस किया। जनपद और आसपास के जिलों से विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि खोए हुए फोन की रिपोर्ट मिलने के बाद, सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई थी। इसके परिणामस्वरूप महज कुछ समय में बड़ी सफलता हासिल की गई।
पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल पाने वाले स्वामी खुशी से झूम उठे। महेश नामक एक व्यक्ति ने कहा, "मेरा 17 हजार रुपये का फोन गुम हो गया था। यह फोन मेरी मेहनत की कमाई से खरीदा गया था। वापस पाकर बेहद खुशी हो रही है।" इसी तरह, सुनीता, अंजलि, संजना, राकेश, राहुल, संतोष कुमार और प्रेमचंद्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके 20–25 हजार रुपये के कीमती फोन पुलिस ने उन्हें वापस किए।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखने और उनकी परेशानियों को कम करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि खोए हुए 104 मोबाइल जिनकी कीमत 29 लाख है, उनके स्वामियों को वापस कर दिया है, साथ ही सर्विलांस टीम के लिए 25 हजार के ईनाम की भी घोषणा की है।