×

Fatehpur News: पुलिस ने करीब 36 लाख रुपये के 140 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे गए

Fatehpur News: पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल मल्टीमीडिया सेट हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी जनपद फतेहपुर और आसपास के जिलों से की गई।

Ramchandra Saini
Published on: 4 March 2025 4:58 PM IST (Updated on: 4 March 2025 5:01 PM IST)
Fatehpur News: पुलिस ने करीब 36 लाख रुपये के 140 गुमशुदा मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे गए
X

Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने गुमशुदा और खोए हुए 140 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सर्विलांस सेल और थानों की पुलिस टीम ने मिलकर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेसिंग के माध्यम से इन मोबाइलों को बरामद किया।

बरामद मोबाइलों की कीमत 36 लाख रुपये

पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी मोबाइल मल्टीमीडिया सेट हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी जनपद फतेहपुर और आसपास के जिलों से की गई।

रिजर्व पुलिस लाइन में सौंपे गए मोबाइल

आज 4 मार्च 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया।


पुलिस टीम की अहम भूमिका

गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में फतेहपुर जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों, पुलिसकर्मियों और सर्विलांस सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान के तहत थाना बिंदकी के कांस्टेबल धर्मेन्द्र लौधी ने सबसे अधिक 40 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि थाना बकेवर के कांस्टेबल अतेन्द्र सिंह ने 17 मोबाइल खोज निकाले। इसके अलावा, सर्विलांस सेल प्रभारी तारा सिंह पटेल और उनकी टीम ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए कई मोबाइल फोन ट्रेस कर उनकी बरामदगी में अहम योगदान दिया। इस अभियान से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगों ने इस पहल की सराहना की है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story