×

Fatehpur News: बार बालाओं के साथ सिपाही ने लगाया जमकर ठुमका, एसपी ने किया निलंबित

Fatehpur News: एक सिपाही को बार बालाओं के ठुमका लगाना भारी पड़ गया।बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है।

Ramchandra Saini
Published on: 5 April 2025 3:50 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक सिपाही को बार बालाओं के ठुमका लगाना भारी पड़ गया।बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया है।बताया जा रहा है कि निलंबित सिपाही अपने किसी दोस्त के साथ कार्यक्रम में गया था।

जिले के गाजीपुर थाना कस्बे में एक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस देख रहा एक सिपाही जोकि वर्दी में नही था।बार बालाओं के डांस को देखते हुए सिपाही मंच पर चढ़ गया और मुंह पर कपड़ा बांधकर भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगाने लगा।कुछ देर बाद शर्ट उतारकर नीचे रख दिया और बार बालाओं के साथ जमकर ठुमका लगाते रहे।इस बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बार बालाओं के साथ डांस कर रहा सिपाही गमछे से मुंह को ढककर नाचने में लगा हुआ है।सिपाही के साथ एक युवक और भी है जो मुंह पर गमछा बांधकर डांस कर रहा है।बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम गुरुवार के रात का है।बताया जा रहा है करीब एक घंटे तक निलंबित सिपाही डांस करता रहा।यह कार्यक्रम थाना से कुछ दूर पर जो रहा था।

बार बालाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अंकित यादव को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दिया गया है।पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अंकित यादव के द्वारा अनुशासन हीनता करने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने यह कार्यवाही किया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story