×

Fatehpur News: बिना हेलमेट बाइक चलाना बना काल, अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई मौत

Fatehpur News: हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक का आज ही शादी तय हुई थी और घर से दुकान जा रहा था।

Ramchandra Saini
Published on: 4 Nov 2024 4:30 PM IST
Fatehpur News ( Pic- News Track)
X

Fatehpur News ( Pic- News Track)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। अज्ञात वाहन चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक का आज ही शादी तय हुई थी और घर से दुकान जा रहा था।

जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के डिहवा चौराहा के पास अम्बापुर रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार छेड़डू के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश पाल निवासी लतीफपुर थाना थरियांव को जोरदार सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। हादसे के बाद बाइक सवार युवक की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

काफी देर बाद कब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक हथगाव कस्बे में एक मिठाई की दुकान में काम करता था और दुकान मालिक की बाइक से घर आया था और शादी की तारीख आज ही तय होने के बाद घर से बाइक लेकर हथगाव कस्बा जा रहा था तभी हादसे में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कुछ रिश्तेदार दूसरी बाइक से आगे निकल गए थे और जब काफी देर तक मृतक नहीं दिखा तो बाइक लेकर वापस आये लेकिन सड़क किनारे झाड़ियों में शव पड़ा होने से नही देख सके थे। जब लोगों की भीड़ काफी देर बाद लगी तो जानकारी हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया और भाग गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story