×

Fatehpur News: स्कूल बस चालक ने नर्सरी के छात्र को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

Fatehpur News: जब बच्चा स्कूल से घर नही पहुचा तो परिजन स्कूल पहुचे। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 6 Oct 2023 6:16 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: स्कूल प्रबंधन तंत्र की लापरवाही से स्कूली बच्चे की जान चली गई। दरअसल, स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र घर जाने के लिए निकल रहे थे कि तभी स्कूल बस के चालक ने लापरवाही से बस को निकाला, जिससे छात्र बस के पहिये के नीचे आ गया। बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर घटना स्थल से भाग निकला। काफी देर तक बच्चा स्कूल से घर नही पहुचा तो परिजन जब स्कूल पहुचे तो जानकारी होने पर स्थानीय लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एलकेजी का छात्र था सार्थक

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव पुरम मोहल्ले के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की लापरवाही से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चा सार्थक गुप्ता जो LKG का छात्र है और छुट्टी होने पर घर जाने के लिए ई रिक्शा में सवार होने जा रहा था कि तभी अचानक पीछे से आई स्कूल की बस ने बच्चे को कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया।

काफी देर तक जब बच्चा घर नहीं पहुचा तो परिवार के लोग स्कूल पहुचे तो जानकारी हुई और बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक बच्चे के पिता चंद्रभान उर्फ पप्पू गया ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल स्टाफ की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। बच्चे के मौत के बाद भी स्कूल प्रबंधतंत्र ने घटना की जानकारी देना उचित नही समझा और जब हम लोग स्कूल गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। हादसे के सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story