×

Fatehpur News: ट्रक में पीछे से घुसी स्कूली बस, छात्रा की मौत, 12 घायल

Fatehpur News: बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र के जिले की सीमा छिवली नदी के समीप टूर लेकर के जा रही तीन बसों में एक बस खड़े कंटेनर में जा भिड़ी।

Ramchandra Saini
Published on: 21 Jan 2025 5:37 PM IST
fatehpur news
X

fatehpur news

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र के जिले की सीमा छिवली नदी के समीप टूर लेकर के जा रही तीन बसों में एक बस खड़े कंटेनर में जा भिड़ी। जिसमें सात बच्चे घायल हैं। एक की हालत गंभीर है कुल 240 बच्चों को लेकर के तीन बच्चे जा रही थी। मंगलवार को दिन में तीन बसो मे राजकीय बालिका इंटर कालेज बिंदकी से कानपुर आईआईटी व जेके टेंपल मे टूर लेकर जा रही 240 बच्चों की तीन बसो में एक बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के समीप खड़े कंटेनर में जा भिंडी,बताया जा रहा बस ओवरटेक के चक्कर मे खड़े कंटेनर मे भिंडी है। दुर्घटनाग्रस्त बस मे कुल 60 बच्चे थे। जिसमें सात घायल हुए। एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के दौरान दो बसे आगे जा चुकी थी।घटना के बाद एक दर्जन बच्चे बेहोश हो गए।सभी घायलो व बेहोश हुए बच्चो को तुरंत हैलेट कानपुर ले जाया गया है। मौके पर सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बिंदकी वीर सिंह, औंग थाना अध्यक्ष हनुमान सिंह सहित पीआरवी पुलिस,एनएचआई की टीम व 108 एंबुलेंस पहुची। सड़क में बस का पूरा टुटा सीसा व खून पड़ा हुआ है। कालेज की टीचर नम्रता दिक्षित अपने पति को देखने कानपुर जा रही थी। घटना के दौरान वह स्कूल के लोगो को जानकारी दिया। बताया किवह मेडिकल लीव पर है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल छात्रा नसरा फातिमा पुत्री शकील अहमद उम्र 17 वर्ष मुगलाही गली बिंदकी की कानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान मौत हुई है और लक्ष्मी पुत्री राजेश, प्रियंका पुत्री वीरेंद्र,अर्चना पुत्री विनोद, राधिका पुत्री शिवमोल सिंह, मुस्कान पुत्री राजेश, अनामिका पुत्री दिनेश, तृप्ति पुत्री राजकुमार अवस्थी, साफिया पुत्री असलम, खुशबू पुत्री वसीर अहमद, अनन्या पुत्री मनोज व छात्रा रागिनी सभी निवासी बिंदकी उम्र सबकी 17 वर्ष के साथ दो अध्यापिका मोनिका व प्रियंका और एक कर्मचारी वीरेंद्र को काफी चोटें आयी हैं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story