×

Fatehpur News: स्कूली वैन के टक्कर से युवक की गई जान, लेखपाल के पद पर हुआ था चयन

Fatehpur News: फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के तेंदुली गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल वैन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Published on: 13 Feb 2025 9:17 PM IST
Fatehpur News
X

school van collided with bike a young man died In Bindki Kotwali (Photo: Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र के तेंदुली गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल वैन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार खाई में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक बच्चों को वैन में ही छोड़कर भाग गया। इस बीच बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार अमित कुमार पुत्र सूरजबली 30 वर्ष निवासी नोनार थाना जहानाबाद को जिंदा होने की आशंका पर बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अमित लेखपाल के पद पर चयनित हुआ था और फतेहपुर जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग ले रहा था। जिला मुख्यालय से घर जाते समय यह हादसा हुआ।

वैन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सीएचसी में तैनात डॉक्टर उमेश ने बताया कि एंबुलेंस में अमित कुमार नाम के व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया। जब तक उसे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद मृतक युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शव को देखकर कोहराम मच गया।

वैन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद चालक वैन में बैठे चार बच्चों को छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस कर्मियों ने पीछा करके पकड़ लिया। वैन में बैठे बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। बता दें कि हादसे के बाद वैन में बैठे बच्चे काफी डर गए थे और जब ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तो उनका रोना बंद नहीं हुआ।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story