TRENDING TAGS :
Fatehpur News: शाबिया से सीता बनी मुस्लिम युवती, संजय के साथ मंदिर में रचाई शादी
Fatehpur News: माहताब की 20 वर्षीय पुत्री शाबिया का पास के ही सोनबरसा गांव के रहने वाले दिनेश का 22 वर्षीय पुत्र संजय से करीब तीन साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दो अलग-अलग समुदाय के युवती और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जहां दोनों ने विवाह का निर्णय लिया तो युवती के परिजनों ने इसका विरोध करते हुए युवक को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल को हिन्दू संगठन के लोगों ने मंदिर में शादी करा दिया। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली गांव के रहने वाले माहताब की 20 वर्षीय पुत्री शाबिया का पास के ही सोनबरसा गांव के रहने वाले दिनेश का 22 वर्षीय पुत्र संजय से करीब तीन साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। दोनों के बीच प्यार इस कदर चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया। युवती शाबिया के परिवार के लोगों को जब जानकारी हुई तो विरोध कर दिया।
3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने कोर्ट की शरण में जाकर राजीनामा लिखवाया जिसकी जानकारी युवती के परिवार के लोगों को लगी तो न्यायालय परिसर पहुच गए। लेकिन उसके पहले हिन्दू संगठनों की इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे और दोनों को साथ ले जाकर शहर के तामेश्वर मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दिया। जहां मुस्लिम युवती शाबिया ने सीता बनाकर संजय से भगवान को साक्षी मानकर साथ फेरा लेकर एक दूजे के हो गए।
हिन्दू संगठन के लोग हुए शामिल
शादी के गवाह बने बजरंग दल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सम्पर्क प्रमुख प्रदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी ने दोनों को आशीर्वाद दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उनको इस बात की कोई जानकारी नही है और ना ही किसी ने कोई जानकारी दी है।