×

Fatehpur News: गौ हत्या का प्रयास करते तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ एक को लगी गोली, एक फरार

Fatehpur News: कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से एक गौकशी का अपराधी घायल हो और एक मौके से भाग गया।घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस को मौके से एक जिंदा गौवंश सहित अन्य उपकरण बरामद किया है।

Ramchandra Saini
Published on: 7 Nov 2024 10:09 AM IST
Fatehpur News ( Pic- News Track)
X

Fatehpur News ( Pic- News Track)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में जंगल में एक शातिर अपराधी अपने साथी के साथ गौवध करने के सूचना पर पहुची दो थाना की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से एक गौकशी का अपराधी घायल हो और एक मौके से भाग गया।घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस को मौके से एक जिंदा गौवंश सहित अन्य उपकरण बरामद किया है।रात में हुई मुठभेड़ से आस पास गोली की आवाज से लोग सहम गए थे।


फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड पर स्थित महुआ की बाग में गैंगस्टर एक्ट का अपराधी अपने साथी के साथ गौवध करने जा रहा था।जिसकी सूचना मुखबिर ने थाना पुलिस को दिया तो ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय के साथ दो थाना की पुलिस मौके पर पहुची और घेराबंदी कर जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो गैंगस्टर ने पुलिस पर तमंचा से फायरिंग शुरू कर दिया।इस बात की जानकारी डीएसपी जाफरगंज एच एल सिंह ने देते हुए बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में एक गोली गैंगस्टर एक्ट का अपराधी हसीन पुत्र नसीम 39 वर्ष निवासी कसौड़ा सात आना कस्बा ललौली के पैर पर लगने से घायल हो गया।इसके ऊपर 5 मुकदमा दर्ज है।इसके पहले भी यह जेल जा चुका है और इस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही किया गया था।


इसका एक साथ गुलाम हैदर उर्फ मुन्ना पुत्र जिकरूउल्ला मौके से भाग गया है।इसके ऊपर 9 मुकदमा पहले से अलग अलग थाना में दर्ज है।पुलिस को मौके से एक तमंचा,ढेर सारे कारतूस, एक जिंदा गौवंश,गौकशी करने का उपकरण बरामद किया है।पुलिस के द्वारा यह एक सराहनीय कार्य रहा क्योंकि एक जिंदा गौवंश को बचा लिया गया है।फरार हुए अपराधी की तलाश किया जा रहा है।जल्द ही पकड़कर जेल भेजने का काम होगा।पुलिस को रात गस्त करने का निर्देश भी दिया गया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story