×

Fatehpur News: छात्रों के साथ शिक्षक के रूप में नजर आए मंत्री असीम अरुण, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहें बच्चों से किया संवाद

Fatehpur News: मंत्री असीम अरुण ने कार्यक्रम की शुरुआत में बताया कि सरकार समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के बच्चों का प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए सभी ज़िलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संचालित कर रही है।

Ramchandra Saini
Published on: 11 Oct 2023 9:43 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए यूपी सरकार के मंत्री ने बच्चों के साथ शिक्षक की भूमिका में नज़र आए और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर बच्चों के साथ संवाद किया। जिसको लेकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह रहा। क्योंकि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री व पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण बच्चों को बता रहे थे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किस तरह बेहतर तरीक़े से की जाए।

बच्चों में रहा खासा उत्साह

बुधवार को जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए समाज कल्याण मंत्री ने जीआईसी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों से सीधा संवाद किया। मंत्री असीम अरुण ने कार्यक्रम की शुरुआत में बताया कि सरकार समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के बच्चों का प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए सभी ज़िलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संचालित कर रही है। जहां आईएएस,पीसीएस के अतिरिक्त इंजीनियरिंग,मेडिकल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी समाज कल्याण विभाग करवाता है।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों से समाज कल्याण मंत्री से ये भी जाना कि बेहतर तरीक़े से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए। इस मौक़े पर कुछ बच्चों ने अभ्युदय कोचिंग में पढ़ाई को लेकर कुछ सुझाव भी दिया जिसे मंत्री असीम अरुण ने लागू करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। कुछ बच्चों ने पुस्तकालय में हिंदी व अंग्रेज़ी की विशेष पुस्तकों को मँगवाने का सुझाव भी दिया, जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का आश्वासन विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को दिया।

मंत्री ने कहा कि हर बच्चा शिक्षा से छूट न जाये इसके लिए सरकार कार्ययोजना लगातार बना रही है। हम सभी को खुद भी ऐसे बच्चों को आगे लाना होगा जो शिक्षा से छूट रहे होंगे। इस मौके पर अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल सहित अन्य भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story