×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur News: नीट परीक्षा के विरोध में सपा छात्र सभा ने फूंका पुतला, रद्द करने की मांग

Fatehpur News: नीट परीक्षा में हुए विवाद के बा उसे रद्द करने की मांग करते हुए सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर विरोध किया।

Ramchandra Saini
Published on: 22 Jun 2024 2:49 PM IST
Fatehpur News
X

सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला। (Pic: Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। जिसके लेकर पुलिस से झड़प हो गई। झड़प के बीच पुतले में आग लगने के बाद पुलिस आग बुझाने में लगी रही।

सड़क पर किया धरना

शहर क्षेत्र के सदर अस्पताल चौराहा के पास पहुचे सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध और परीक्षा रद्द करने की मांग को शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस बीच पहुची पुलिस के सामने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने को लेकर झड़प हो गया। पुलिस के द्वारा पुतला फूंकने से रोकने पर सड़क पर ही कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए।


सपा छात्रसभा ने फूंका पुतला

पुलिस को चकमा देकर छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के पुतले में आग लगा दिया जिसके बाद पुलिस डंडा से आग बुझाने में लगी रही। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुशील यादव ने कहा कि जिस तरह से नीट परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों का नम्बर सबसे ज्यादा आया और जो पड़ने वाले थे वह फेल हो गए उससे साफ है कि परीक्षा में धांधली हुई है। हमारी मांग है कि नीट परीक्षा को रद्द किया जाए क्योंकि भाजपा की सरकार में जो भी परीक्षा आयोजित किया गया है सभी परीक्षा लीक हुई है। जोकि भाजपा सरकार की सोची समझी एक चाल है। 10 साल में किसी भी युवा को नौकरी नही मिली है।

आंदोलन करने की चेतावनी

उन्होंने कहा कि अब युवा शान्त बैठने वाला नही और आने वाले समय में युवा इसका जवाब देगा। अगर ऐसा नही होता है तो सपा छात्र सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आजम खान,अनुल खान,आशीष मौर्य,अमित मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story