TRENDING TAGS :
Fethepur News: सौ रुपये के लिए हुई थी तांत्रिक की हत्या, गिलास को औजार बनाकर किया था हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Fethepur News: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तांत्रिक के हत्या के बाद घटना स्थल के आस पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मिले वीडियो के आधार पर कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी की संयुक्त टीम ने आरोपी अरविंद सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
Fethepur News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पुराइन चैराहा के पास जंगल में झाड़ियों के बीच 22 अक्टूबर की सुबह एक साधू का शव मिला था। भतीजे राम बाबू की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि तांत्रिक के हत्या के बाद घटना स्थल के आस पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मिले वीडियो के आधार पर कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी की संयुक्त टीम ने आरोपी अरविंद सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी अरविंद यादव ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे से लेकर 6 बजे तक पुराइन रोड पर मोनू विश्वकर्मा के फर्नीचर के दुकान के सामने शराब के नशे में बैठा था। उसी समय राम दुलारे पाल उर्फ बालक दास 75 वर्ष पैदल निकल रहे थे जिनके हाथ में कमंडल देखकर रोककर सौ रुपये की मांग किया। जिसको लेकर तांत्रिक से विवाद हो गया और वहां से आगे चले गए।
सातों गांव के एक मंदिर में पूजा पाठ भी किया करता था
आरोपी ने बताया कि वह उनके पीछे गया और जंगल में जाकर कमंडल छीनकर सिर पर मार दिया। जब तांत्रिक गिर गए तो कमंडल में रखा गिलास को चपटा कर उसी से सिर और शरीर पर हमलाकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद तांत्रिक का कमंडल साथ लेकर भाग गया था। पुलिस ने कमंडल और हत्या में प्रयुक्त गिलास बरामद कर लिया है। आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक तांत्रिक की शादी नहीं हुई थी। तांत्रिक सातों गांव के एक मंदिर में पूजा पाठ भी किया करता था।