×

Fatehpur News: बारात में नेग लेने के लिए किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, दो घायल, एक गुट ने पुलिस को दी तहरीर

Fatehpur News: थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार सुबह बारातियों से पैसे लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले।

Ramchandra Saini
Published on: 23 Jan 2025 4:04 PM IST
X

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार सुबह बारातियों से पैसे लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान मौजूद लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते रहे लेकिन किन्नरों के बीच मारपीट जारी रही। मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किन्नरों के दोनों गुट एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं।

कुछ लोग बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन मारपीट जारी रही। इस दौरान किन्नरों के बीच मारपीट देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मारपीट में घायल सदर कोतवाली पीरनपुर निवासी फूलन बाई ने थरियांव थाने में तहरीर दी कि गुरुवार सुबह वह अपने पांच साथियों के साथ कार से थरियांव कस्बे में स्थित एक गेस्ट हाउस में बारातियों से पैसे लेने पहुंची थी, उसी समय किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव निवासी किन्नर सिरिया अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंची और पैसे लेने से मना कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो दूसरे गुट के किन्नरों ने लाठी-डंडों से हमारी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से मैं और मेरा एक साथी घायल हो गए हैं।

इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि किन्नरों के दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है और जांच की जा रही है। घायल किन्नरों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story