TRENDING TAGS :
Fatehpur News: डीएसपी की सरकारी गाड़ी से बनाया रील, पुलिस ने भेजा जेल
Fatehpur News: जिले के बिंदकी तहसील परिसर में डीएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी डीएसपी की सरकारी गाड़ी के साथ तीन युवकों ने दो दिन पहले रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में डीएसपी की सरकारी गाड़ी के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर एसडीएम न्यायालय भेजा है। जिले के बिंदकी तहसील परिसर में डीएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी डीएसपी की सरकारी गाड़ी के साथ तीन युवकों ने दो दिन पहले रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस गाड़ी के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने डिलीट किया वीडियों
बिंदकी कोतवाली उपनिरीक्षक नीरज कुशवाहा ने बताया कि बिंदकी डीएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी सरकारी गाड़ी के साथ 3 युवकों ने रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिस पर धारा 151,107,116 के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक विजय कुमार पुत्र गंगाराम निषाद निवासी कजियान हाथी दरवाजा 29 वर्ष, उमेश कुमार पुत्र राम औतार निवासी भराना थाना चांदपुर 30 वर्ष और कुलदीप पुत्र बदलू प्रसाद निवासी केवतरा 26 वर्ष का चालान कर न्यायालय भेजा गया है। सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है।
3 युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि सोशल मीडिया में रील बनाने के चक्कर में अक्सर युवा कुछ नया बनाकर पोस्ट करते है। अभी हाल ही में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र कस्बे में एक युवक ने अपने पिता के लाइसेंस पिस्टल से रील बनाकर पोस्ट किया था। जिस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पिस्टल के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही की है। इसी प्रकार खागा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बीच सड़क पर गाड़ियों के ऊपर केक काटकर और आतिशबाजी का रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने पर 7 नामजद सहित 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।