TRENDING TAGS :
Fatehpur Accident: महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस और डंफर ट्रक में जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 13 घायल
Fatehpur Accident: मौके पर कल्याबपुर थाना पुलिस पीआरबी पुलिस और गोपालगंज एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को व मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया।
महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस और डंफर ट्रक में जोरदार टक्कर (फोटो: सोशल मीडिया )
Fatehpur Accident: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना के दूधिकगार मोड के पास से जा रहे डंपर मे पीछे से ट्रैवलर बस भिंड गई। इस हादसे में चालक समेत तीन की हुई मौत वही कुल 13 लोग घायल हुए है। एक को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया । डंपर लगभग 2 किलोमीटर तक ट्रैवलर बस को घसीटते चला गया, ट्रैवलर बस श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी।
मौके पर कल्याबपुर थाना पुलिस पीआरबी पुलिस और गोपालगंज एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को व मृतकों को लाया गया। बताया जा रहा है दुर्घटना ईतनी भयंकर थी कि पीआरबी चालकों ने डेड बॉडी को बड़ी मुश्किल से ट्रैवलर बस से निकाला। ट्रैवलर बस का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार मृतकों में चालक विवेक, प्रेमकांत झा व सतीश मिश्रा हैं। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों में सभी को जिला अस्पताल फतेहपुर भेज दिया गया है। गोपालगंज में घायल रुक्मणी देवी पत्नी दमन चौधरी एवं ट्रैवलर बस में सवार यात्री अनूप कुमार झा ने बताया कि दिल्ली के मोहन गार्डन से ड्राइवर सहित कुल 21 लोग सवार होकर के प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। डंपर चालक दो किलोमीटर तक ट्रैवलर बस को घसीटते हुए चला गया हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
बुधवार सुबह 4:00 बजे हुआ हादसा
हादसा बुधवार सुबह 4:00 बजे का है। अस्पताल में 5:12 पर घायलों व मृतकों को लाया गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार है थाना अध्यक्ष कल्याणपुर विंनोद मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। ट्रैवलर बस को एनएचआई ने थाने मे खड़ा कराया है। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत, एक की इलाज के दौरान मौत हो गई,चौथे मृतक का नाम विमल चंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र श्यामचंद हैं।
घटना में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सभी मृतकों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।