×

Fatehpur News: शादी की शॉपिंग कर लौट रहे माँ-बेटे को ट्रैक्टर ने रौंदा, चालक फरार

Fatehpur News: हादसे में निर्मला देवी 50 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुचे।

Ramchandra Saini
Published on: 3 Dec 2023 7:20 PM IST
Fatehpur News
X

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: फतेहपुर में शहर से माँ के साथ शादी की शॉपिंग कर बाइक से घर वापस जाते समय उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में मौके पर मौके पर माँ की मौत हो गई और इलाज के लिए ले जाते समय बेटे ने दम तोड़ दिया। बसोहनी गांव के रहने वाले राम औतार का 27 वर्षीय पुत्र महेंद्र पाल और उनकी पत्नी निर्मला देवी 50 वर्ष बहन के व परिवार के अन्य लोगों के साथ अलग अलग बाइक से शहर में महेंद्र पाल के शादी की शॉपिंग करने आया थे। शाम को घर वापस जाते समय हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई मोड़ के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया।

घायल युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

हादसे में निर्मला देवी 50 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां पर हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग घायल युवक को कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में युवक महेंद्र पाल ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है।

7 दिसंबर को होनी है शादी

मृतक युवक की बहन पूनम और महेश ने बताया कि भाई की शादी 7 दिसंबर को होनी है जिसके तैयारी चल रही है और सभी लोग शहर खरीदारी करने गए थे। वापस आते समय गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया। माँ और भाई की मौत हो गई है। चालक नशे में था और हादसे के बाद मौके पर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया ने बताया कि ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार माँ बेटे की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना में खड़ा कर तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story