×

Train Accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, इंजन क्षतिग्रस्त, चालक घायल

Train Accident: खागा कस्बे के पांभीपुर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आमने-सामने से आ गयीं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Feb 2025 11:51 AM IST (Updated on: 4 Feb 2025 11:55 AM IST)
fatehpur news
X

fatehpur news

Fatehpur News: जिले के खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियां टकरा गयीं। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन के परखच्चे उड़ गये। दोनों मालगाड़ियों के चालक भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये है। घटना की जानकारी होने के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ियों के टक्कर के बाद कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। वहीं कई रेलगाड़ियों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने मालगाड़ियों की टक्कर के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खागा कस्बे के पांभीपुर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब अचानक एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आमने-सामने से आ गयीं। जिसके बाद तेज गति होने के कारण दोनों मालगाड़ियां आपस में टकरा गयीं। टक्कर से इतना तेज आवाज हुई कि आसपास रहने वाले लोग सहम गये। टक्कर के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

कई ट्रेनों का आवागमन बाधित

फतेहपुर में मालगाड़ियों के टक्कर होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ियों के घायल चालकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मालगाड़ियों की टक्कर के बाद कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को जगह-जगह रोका गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर संचालित किया जा रहा है। जल्द ही रेलवे प्रशासन ट्रैक को साफ कराकर यातायात सुचारू कराने का प्रयास कर रहा है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story