TRENDING TAGS :
Fatehpur: अंगीठी जलकर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, दो की हालत गंभीर...कानपुर रेफर
Fatehpur News: डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि, 'फैक्ट्री के अंदर कमरे में सोते समय मजदूरों ने अंगीठी जलाकर सो गए थे। उसी की गैस से दो मजदूरों की मौत हो गई। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।'
Fatehpur News: फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा स्थिति औधोगिक क्षेत्र स्थित बीएम मेटल कम्पनी (BM Metal Company) में अंगीठी जलाकर सोना मजदूरों को भारी पड़ गया। दरअसल, बीती रात खाना खाने के बाद 4 मजदूर खाकर सोए थे, इनमें दो की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि, दो लोगों की हालत नाजुक है।
आपको बता दें, बीती रात छोटेलाल का 19 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, लल्लू का 22 वर्षीय पुत्र कमलेश निवासी तेंदुई थाना लालगंज जिला रायबरेली और शिवकुमार उर्फ लाला निवासी मिर्जापुर तथा एक अन्य मजदूर फैक्ट्री के एक कमरे में सो रहे थे। चारों मजदूरों ने ठंड अधिक होने की वजह से अंगीठी जला रखी थी। कमरा बंद कर सोने के कारण मजदूरों का दम घुट गया, जिससे दो की मौत हो गई।
सुबह दरवाजा तोड़ा, मंजर खौफनाक
मजदूरों का कमरा मंगलवार (16 जनवरी) की सुबह जब काफी देर तक नहीं खुला तो साथी मजूदरो ने इस बात की जानकारी फैक्ट्री मैनेजर को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फैक्ट्री के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो कमरे में धुंआ भरा था। मौके पर शिवकुमार और एक अन्य मजदूर की मौत हो चुकी थी। साथी मजदूरों ने हालत गंभीर देखकर कमलेश और ओमप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
ये बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने
साथी मजदूर राहुल और मनोज ने बताया कि, 'आज सुबह जब हमलोग कमरे के पास आये, तो एक साथी का कमरे के भीतर से काफी तेज खांसी की आवाज आ रही थी। हम लोगों ने किसी तरह खिड़की खोलकर देखा तो कमरे में धुंआ भरा था। अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।'
डीएसपी ने ये बताया
इस मामले में डीएसपी वीर सिंह (DSP Veer Singh) ने बताया कि, 'फैक्ट्री के अंदर कमरे में सोते समय मजदूरों ने अंगीठी जलाकर सो गए थे। उसी की गैस से दो मजदूरों की मौत हो गई। दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।'