Fatehpur News: चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध असलहा-कारतूस बरामद

Fatehpur News: शातिर चोरों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। वहीं एक अवैध असलहा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है।

Ramchandra Saini
Published on: 17 Oct 2024 11:49 AM GMT
Fatehpur News
X

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले के खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस को एक मोटर साइकिल गैंग को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए शातिर चोरों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। वहीं एक अवैध असलहा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं और इनके विरुद्ध कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गये शातिर अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की 06 मोटर साइकिल व 01 अवैध तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ शातिर मोटर साइकिल चोर शीनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम अड़ारूपुर मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुर घोष उम्र 28 वर्ष, हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी मडईहार मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुर घोष उम्र 20 वर्ष को मधुकरी आश्रम वहद ग्राम नौबस्ता से गिरफ्तार कर स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष पर मु0अ0सं0 162/2024 धारा 317(2), 317(4),317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया। सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के मोटर साइकिल चोर है और इनके खिलाफ फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इन शातिर अपराधियों की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी, किन्तु यह लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना सुल्तानपुर घोष, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक उत्कर्ष मिश्रा, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, उप निरीक्षक आकाश मिश्रा, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल पकंज त्रिपाठी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल धनंजय सिंह, कांस्टेबल अभिषेक मौर्या, कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल इन्द्रवीर सिंह शामिल रहे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story