×

Fatehpur: केंद्रीय मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को दिखाई हरी झंडी, बोली- केंद्र में बनेगी तीसरी बार भाजपा की सरकार

Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यात्रा जब गांव में पहुचती है तो लोग काफी उत्साहित होते है और जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल गया है उनको प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Ramchandra Saini
Published on: 2 Dec 2023 8:18 PM IST (Updated on: 2 Dec 2023 8:22 PM IST)
Fatehpur News
X

Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आयी जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने सर्किट हाउस से विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन को रवाना करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह तीसरी यात्रा है जो गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने का काम कर रही है।

मोदी सरकार ने दिए 12 करोड़ इज्जत घर

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि यात्रा जब गांव में पहुचती है तो लोग काफी उत्साहित होते है और जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल गया है उनको प्रमाण पत्र दिया जाता है। जो लोग सरकारी लाभ से वंचित हैं उनको मौके पर अधिकारियों के द्वारा आवेदन कराकर फॉर्म भरा जाता है। उन्होंने कहा की जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है मोदी सरकार ने 12 करोड़ इज्जत घर दिया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बेघर साढ़े चार करोड़ लोगों को आवास देने का काम किया गया है। श्रम विभाग में मजदूरों का पंजीकरण कराया जा रहा है जिससे उनकी बेटियों की शादी पर 60 हजार रुपए सरकार देगी।

यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है - मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्य और कोरोना काल में किया गया काम को लेकर जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवा रही है। विपक्षी दलों की हालत खराब होगी। मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा नही है यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है। जिले के सभी ग्राम सभा में यात्रा पहुचे उसके लिए हर विधानसभा में दो दो गाड़ियों दी गई है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, राम प्रकाश गुप्ता,महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति प्रवीण,गायत्री सिंह,सुनीता गुप्ता,कुलदीप भदौरिया,मनोज मिश्रा उर्फ मोनू,सुशीला मौर्य,पुष्पा मौर्य,पुष्प राज पटेल सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story