TRENDING TAGS :
Fatehpur News: कांशीराम कालोनी की महिलाओं ने घरों का बिजली कनेक्शन काटने पर कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
Fatehpur News: काशीराम कालोनी की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर घेराव करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया और जेई पर जबरन बिजली कनेक्शन लेने के साथ उगाही का आरोप लगाया।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में काशीराम कालोनी की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर घेराव करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया और जेई पर जबरन बिजली कनेक्शन लेने के साथ उगाही का आरोप लगाया।महिलाओं ने आरोप लगाया कि 5-5 लाख रुपए का बिल दिया गया है।जबकि हम लोग जंगल में बने कालोनी में रात के समय असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।जिस पर एडीएम ने जांच का आदेश दिया है।जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियन पुरवा काशीराम कालोनी की रहने वाली सैकडों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि 2010 से हम सभी कालोनी में रह रहे है।जब हम लोगों को कालोनी आवंटित किया गया था उस समय बिजली फ्री दिया जा रहा था।विगत 5 दिन पहले जेई गंगाराम कालोनी पहुचे और किसी को 3 लाख किसको 5 लाख का बिजली का बिल देकर लाइट काट दिया गया।कालोनी की रहने वाली महिला चंद्रकली, तालिब,रेहाना और गंगा देवी ने कहा कि बिजली कनेक्शन दिया जाए नही तो जंगल में काशीराम कालोनी बनी होने से असुरक्षा का माहौल बन गया है।रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है और किसी दिन को घटना हो सकती है।
महिलाओं ने कहा कि अगर उनकी समस्याओं को दूर नही किया गया तो कालोनी के सभी लोग परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजदूर होंगे।क्योंकि बिजली न होने से रात में जंगली जानवरों का डर बना हुआ है।हम अपने बच्चो को सुरक्षा को लेकर चिंतित है।इस मामले में एडीएम विनय पाठक ने विधुत विभाग के अधिकारियों को जांच का आदेश दिया है।ज्ञापन देने वाली महिलाओं में रामपति,फातिमा,सुलेखा,अंशु देवी,सुशीला,ज्ञानमती,उर्मिला,आरती, उषा देवी,सुरेंद्र,फूल देवी,नीलम,अनारकली,कलावती,शांति देवी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।