×

Fatehpur News: प्रेमी युवक ने लगाई फांसी, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Fatehpur News: मृतक के पिता कुलदीप तिवारी ने बताया कि बेटा गोलू तिवारी का एक लड़की से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोबाइल फोन पर क्या बात हुई और लड़की ने क्या कह दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 26 Dec 2023 9:33 PM IST
Fatehpur News
X

 मृतक युवक की फाइल फोटो (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पिता के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि बेटा का दो साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फोन पर बात करने के बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी कालिकन मोहल्ला के रहने वाले कुलदीप तिवारी का 21 वर्षीय पुत्र गोलू तिवारी ने घर के अंदर कमरे में देर शाम 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिवार के लोगों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता कुलदीप तिवारी ने बताया कि बेटा गोलू तिवारी का एक लड़की से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोबाइल फोन पर क्या बात हुई और लड़की ने क्या कह दिया। कुछ नही मालूम बात करने के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। काफी देर तक जब कमरे से नही निकला तो कमरे में जाकर देखा तो पंखे के हुक से रस्सी से फांसी पर लटका था।

कोतवाली प्रभारी शमशेर बहुदार सिंह ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। पिता ने बताया है कि बेटे का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।लड़की से बात करने के बाद फांसी लगाई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिवार के लोगों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नही दी है। युवक के मौत से माँ का रो रोकर बुरा हाल रहा।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story