×

Fatehpur News: घर के रास्ते को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

Fatehpur News: तीन भाइयों में दूसरे नंबर का भाई राजवन निषाद घर का रास्ता चौड़ा कर रहा था, वहीं उसका बड़े भाई 46 वर्षीय राम प्रसाद ने जब विरोध किया तो आज सुबह घर में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Ramchandra Saini
Published on: 13 Oct 2024 2:35 PM IST
Fatehpur News: घर के रास्ते को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
X

Fatehpur News (Pic-Newstrack)

Fatehpur News: घर के रास्ते को लेकर हुए विवादमें छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रास्ता चौड़ा करने को लेकर भाइयों में हुआ था विवाद

यूपी के फतेहपुर जिले के कोर्रा कनक गांव के स्वर्गीय शिवबली के तीन बेटे थे, सबसे बड़ा बेटा राम प्रसाद निषाद, दूसरा बेटा राजवन निषाद और सबसे छोटा बेटा राजाबाबू एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। सभी के घर से निकलने का रास्ता एक ही था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का भाई राजवन निषाद घर का रास्ता चौड़ा कर रहा था, वहीं उसका बड़े भाई 46 वर्षीय राम प्रसाद ने जब विरोध किया तो आज सुबह घर में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से भाग गया।गंभीर रूप से घायल को परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रामा सेंटर में मौजूद डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि परिजन एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लेकर आए थे। उसके सिर पर कई चोट के निशान थे और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी बढ़ेलाल ने बताया कि एक मकान में तीन भाई रहते हैं। रास्ते के विवाद में आरोपी भाई राजवन निषाद ने 46 वर्षीय राम प्रसाद की हत्या कर दी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई राजाबाबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story