×

Fatehpur News: मुंबई से घर लौटा युवक हुआ गायब, 24 घंटे बाद कुंए में मिला शव, हत्या की आशंका

Fatehpur News: मेरा पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का प्रेम प्रसंग थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर तहरीर के रहने वाले कमलेश रैदास की पुत्री के साथ विगत 7-8 साल से चल रहा था। लड़की मेरे बेटे के साथ घर पर बिना बताए दो बार भाग चुकी थी।

Ramchandra Saini
Published on: 5 Jan 2025 6:50 PM IST
Youth returning home from Mumbai disappears, body found 24 hours later, murder suspected
X

मुंबई से घर लौटा युवक हुआ गायब, 24 घंटे बाद कुंए में मिला शव, हत्या की आशंका (मृतक की फाइल फोटो) -(Photo- Newstrack)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के थरियांव गांव के जंगल में कुंए के अंदर हत्या युक्त मिलना पर गांव में सनसनी फैल गई। मृतक का बैग लड़की के घर से 500 मीटर दूर पड़ा मिला था। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुचे और पुलिस को तहरीर दिया।

प्रेम प्रसंग का मामला

मृतक के पिता सुरेश कुमार रैदास निवासी विधातीपुर थाना असोथर ने तहरीर में लिखकर दिया कि मेरा पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ छोटू का प्रेम प्रसंग थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर तहरीर के रहने वाले कमलेश रैदास की पुत्री के साथ विगत 7-8 साल से चल रहा था। लड़की मेरे बेटे के साथ घर पर बिना बताए दो बार भाग चुकी थी। मेरे द्वारा दोनों बार अपने पुत्र का पता लगाने के बाद लड़की को बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्दगी में दिया था।


2 जनवरी 2025 को मृतक महेंद्र कुमार उर्फ छोटू 28 वर्ष मुंबई से ट्रेन में बैठकर घर आने के लिए चला था।जोकि घर नही पहुचा था।आज मेरे मोबाइल फोन पर सूचना दिया गया कि मेरा लड़का लड़की के पास मिलने आया था।रात में करीब 11 बजे के आस पास लड़की के पिता कमलेश,संजय,नीलम देवी ने बेटे के साथ मारपीट किया था।

जिसका बैग मलाव रोड पर थरियांव गांव के किनारे मंदिर के पास से मेरे एक रिश्तेदार बैजनाथ को मिला था।मुझे बेटे के गायब होने की जानकारी दिया गया था और मेरे बेटे का मोबाइल फोन बंद पड़ा हैं।

पुलिस की छानबीन पर युवक का शव कुंए से बरामद

मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू किया तो 24 घंटे से गायब युवक का शव कुंए से बरामद हुआ। इस मामले थाना प्रभारी ने बताया कि पिता के तहरीर पर मृतक युवक की गुमशुदगी दर्ज किया गया था।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story